[11] हदीस ए कुदसी || खर्च करो

 

[11] हदीस ए कुदसी | खर्च करो

सहीह

अरबी:-

عَنْ أَبِي هُرَيْرَةَ رَضِيَ اللَّهُ عَنْهُ، أَنَّ رَسُولَ اللَّهِ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ قَالَ:

قَالَ اللَّهُ: أَنْفِقْ يَا ابْنَ آدَمَ، أُنْفِقْ عَلَيْكَ "

हिंदी:-

अबू हुरैरा(रज़िअल्लाहु अन्हु) ने बयान किया कि रसूल अल्लाह(सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फरमाया:

अल्लाह(सुब्हानहु व तआला) कहते हैं: खर्च करो, ऐ आदम के बेटे, और मैं तुम पर खर्च करूँगा।

यह अल-बुखारी और इसी तरह से मुस्लिम ने बयान की है।


और अल्लाह बेहतर जानते हैं।

  
 

Post a Comment

0 Comments