[4] हदीस ए कुदसी || (वक्त को बुरा कहना)

 

4. हदीस ए कुदसी

hadees qudsi hindi,hadees e qudsi hindi


सहीह

अरबी:-

عَنْ أَبِي هُرَيْرَةَ رَضِيَ اللَّهُ عَنْهُ، قَالَ: قَالَ رَسُولُ اللَّهِ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ:
قَالَ اللَّهُ: يَسُبُّ بَنُو آدَمَ الدَّهْرَ، وَأَنَا الدَّهْرُ، بِيَدِي اللَّيْلُ وَالنَّهَارُ"
رواه البخاري (وكذلك مسلم)

हिंदी:-

अबू हुरैरा(रज़िअल्लाहु अन्हु) ने बयान किया कि रसूल अल्लाह(सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फरमाया:

अल्लाह (अज्ज़ व जल्ल़) कहते हैं- आदम की औलाद(संतान) समय(वक्त) को बुरा कहती है, और मैं ही समय हूँ, मेरे ही हाथों में रात और दिन हैं

यह बुखारी और इसी तरह से मुस्लिम ने बयान की है।

और अल्लाह बेहतर जानते हैं।

  
 

Post a Comment

0 Comments