[1] हदीस ए कुदसी || Hadees e qudsi


1. हदीस ए कुदसी


सहीह

अरबी:-

عَنْ أَبِي هُرَيْرَةَ قَالَ: قَالَ رَسُولُ اللَّهِ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ

لَمَّا قَضَى اللَّهُ الْخَلْقَ، كَتَبَ فِي كِتَابِهِ عَلَى نَفْسِهِ، فَهُوَ مَوْضُوعٌ عِنْدَهُ: إِنَّ رَحْمَتِي تَغْلِبُ غَضَبِي

رواه مسلم (وكذلك البخاري والنسائي وابن ماجه)

हिंदी:-

अबू हुरैरा(रज़िअल्लाहु अन्हु) ने बयान किया कि रसूल अल्लाह(सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फरमाया:

जब अल्लाह ने तख़लीक(दुनिया बनाने) का फैसला किया तो उन्होंने अपनी किताब जो उनके पास है उसमें लिखकर खुद से वादा कर लिया: "मेरी रहमत मेरे गुस्से पर हावी हो गई"।

यह मुस्लिम और इसी तरह से अन नसाई और इब्न माजह ने बयान की है।

और अल्लाह बेहतर जानते हैं।

  
 

Post a Comment

0 Comments