[16.2] Namaz ki shuruwat mein dua || नमाज़ की शुरुआत में दुआ

अस्सलामुअलैकुम मेरे भाइयों और बहनों उम्मीद करता हूंँ सब खैरियत से होंगे, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि नमाज़ की शुरुआत में (तकबीर यानी कि अल्लाहू अकबर के बाद) कौन सी दुआ पढ़ी जाती है।


Namaz ki shuruat me dua,takbeer ke baad ki dua,allahuakbar ke baad ki dua

अरबी:- 

سُبْحانَكَ اللّٰهُمَّ وَبِحَمْدِكَ، وَتَبارَكَ اسْمُكَ، وَتَعَالَى جَدُّكَ، وَلاَ إِلَهَ غَيْرُكَ 

सुबहानका अल्लाहुम्मा व बिहमदिका, व तबारकस्मुका, व तआला ज़द्दुका, व ला इलाहा गैरुका।

हिंदी:-

या अल्लाह आप की ज़ात पाक है और तारीफें भी आप ही के लिए हैं, आपका नाम बरकत वाला है, आप की शान सबसे ऊंँची है, और आपके सिवा ओर कोई खुदा नहीं।


और अल्लाह बेहतर जानने वाला हिकमत वाला है,

और आखिरकार यही कहना चाहूंँगा कि अल्लाह हमें हिदायत दे।😊
आमीन...

Post a Comment

0 Comments